जागो युवा साथियों देश फिर खतरे में है....
भारत माता का ऋण चुकाओ ,अपना "युव धर्म " निभाओ,,
{:साभार -: अखंड भारत वन्दे मातरम:}
न जाने इस झंडे के लिए कितनो ने हँसते हँसते अपने प्राण समर्पित कर दिए,कितनो ने गीत लिखे ~~ जान भले जावे पर इसकी शान न जावे ~~हर १५ अगस्त , २६ जनवरी , २ अक्टोबर को गला फाड़ फाड़ कर पूरा राजतन्त्र, पूरी नौकरशाही, सारा न्यूज़ मीडिया तिरंगा ये तिरंगा वो चिल्लाता है और जब आज कश्मीर मैं उसका इतना भरी अपमान हो रहा है तो सब चुप है कोने कोने कि न्यूज़ दिखने वाले न्यूज़ तंत्र इसे जान नहीं पाए इससे बड़ा झूठ कुछ है क्या.......इन् तिरंगा जलने वालो को जब सरकार पैसा बाट रही है तो ये देश कह्ना सोया है ......कहा है वो १५० अरब लोग जिनका सब कुछ ये तिरंगा है ........जागो जागो ये भारत माता पुकार रही है .........भूल जाओ तुम हिन्दू हो भूल जाओ तुम मुस्लिम हो ..........भूल जाओ तुम कांग्रेस मैं हो , भूल जाओ तुम बीजेपी मैं हो.........बस याद रखो तुम भारतीय हो ...............और जनजागरण करो ...................हम दिन चार रहे न रहे पर तेरा वैभव अमर रहे माँ अमर रहेये सब देख कर मनं बहुत रो रहा है इसलए कडवी बात कह दी ............अखंड भारत वन्दे मातरम
No comments:
Post a Comment