देश को डसने वालों का,
अब पक्का उपचार चाहिए
देश बोल रहा है मोदी जी
इस पीड़ा का स्थायी निदान चाहिए ।
दवा,गोली बहुत हुई,
अब तो शल्यक्रिया से समाधान चाहिए
उचित समय है,
इन कांटो को बेदर्दी से कुचल दीजिये
कब तक खून बहेगा ,
हर कतरे का इंतकाम चाहिए
देश बोल रहा है मोदी जी ,
इस पीड़ा से देश को निदान चाहिए...
धन्यवाद है आपको 370 हटाई है,
धन्यवाद है आपको
प्रभुराम भी घर को आये है ।
अब देश बोल रहा है मोदी जी ,
इस पीड़ा से भी देश को निदान चाहिए...
कब तक आतंक से देश की होती रहेंगी
मांग सुनी ,कलाई सुनी,
कब तक आँखे देखें ये होली खूनी
मोदी जी देश बोल रहा है
इस पीड़ा का स्थाई समाधान चाहिए....
देश को केवल बदला नही अब,
कृष्ण सुदर्शन चला चला कर
नर पशुओं की लाशों के ढेर चाहिए,
पीओके नही दुनिया के नक्शे से
नापाक पाक बिल्कुल साफ चाहिए
सुनिए ना , मोदी जी देश बोल रहा है,
अभी नही तो- कभी नही
इस पीड़ा का भी स्थाई निदान चाहिए...
47 से 25 तक बहे लहू का ,
बून्द बून्द हिसाब चाहिए
देश दर्द और गुस्से में है,
परशु राम सा फरसा लेकर
आतंक मुक्त पृथ्वी का हर स्थान चाहिए
मोदी जी है तो सब कुछ मुमकिन है,
ये नया भारत है
इस मर्ज का भी पक्का इलाज जानता है।
ये भी दुनिया को दिखाना चाहिए ।
मोदी जी,आँसूं बहाता देश बोल रहा है,
पीढियाँ बीती सहते सहते ,
सुनिए ना बड़ी आस मे है यह देश आपसे ।
अब अंतिम प्रहार कीजिये ,
साथ खड़ा है यही चाहता है देश आपसे।
मोदी जी भारत का अन्तर्मन बोल रहा है ।
अब नही सही जाती ये पीड़ा ,
जो जो करना हो कर दीजिए ।
इस पीड़ा का भी अब स्थाई निदान चाहिए....
आतंक नस्ल मुक्त अब,अपना हिदुस्तान चाहिए ...
देश बोल रहा है ,सुनिए ना मोदी जी....
- हितेश शुक्ला
No comments:
Post a Comment